फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया ललितपुर जिले के तहसील मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दांगली निवासी पंडित अवध किशोर सुंडेले की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस इंजन नंबर HA11E8PHH22642 चेचिस नंबर MBHLAW229PHH05556 जो कि गंगचारी के मंदिर में मुख्य पुजारी हैं जो कि शाम को मंदिर में पूजा पाठ कर कर घर वापस आ रहे थे कि जमुनिया खेड़ा में मूंग कटाई हेतु मजदूरों का पैसा देने मोटर साइकिल जाहर सिंह के घर के बाहर खड़ी कर घर जाकर पैसा देने लगें उसके बाद जब घर से बाहर आने पर देखा की मोटर साइकिल बाहर नहीं खड़ी है लोगों से पूछने पर भी कोई पता न चला जिसकी चोरी सूचना गिरार पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दी गई मोटर साइकिल चोरी की सूचना आग की तरह फैल गई और थाना गिरार पुलिस की तत्परता के कारण ही चोरी पकड़े जाने के डर से चोर मोटरसाइकिल को कुएं में फेंक कर चोर भाग खड़े हुए पुलिस द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को 24 घंटे में कुएं से बरामद कर लिया गया हैं पुलिस चोरों की छानबीन कर रही है प्रार्थी द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए लिखित रूप से प्रार्थना पत्र गिरार पुलिस को दिया गया पुलिस जांच में जुटी हुई विक्रम सिंह151172440
