फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान। करौली एसीबी टीम द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) हिंडौन सिटी के अधिशासी अभियंता भवानी सिंह मीणा को गंगापुर सिटी की फर्म मैसर्स संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी से 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार फर्म ने वित्त वर्ष 2024-25 में हिंडौन सिटी में रोड मेंटेनेंस का काम किया था जिसमें कुल 43.19 लाख रुपए के कार्यों में से विभाग ने 10 लाख रुपए का बिल बनाकर 8.35 लाख रुपए का भुगतान किया था तथा शेष राशि का भुगतान कराने के लिए मीणा ने रिश्वत की मांग की थी। प्राप्त जानकारी अनुसार मीणा ने परिवादी और उसके बेटे को अपने गंगापुर सिटी स्थित निजी आवास पर बुलाया था जहां उसने रिश्वत की राशि ली थी। एसीबी को रिश्वत की राशि उसके बेडरूम में डबल बेड पर बिछी चादर से बरामद हुई, जिसमे बाद एसीबी ने मीणा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। रिपोर्ट-योगेन्द्र शर्म 151172414
