भारत में पिछले दिनों हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित अन्य कई लोगों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारत की सामरिक सूचनाएं भेजने के शक में गिरफ्तार करने के मामलों के बाद अब राजस्थान के डीग जिले के एक व्यक्ति को भी शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीआईडी की टीम द्वारा आरोपी व्यक्ति कासिम निवासी पहाड़ी जिला डीग से पूछताछ की जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार आईबी और सीआईडी की टीम द्वारा गंगौरा गांव निवासी कासिम के घर पर दबिश दी गईं और उसे मौके से हिरासत में लेकर पहाड़ी थाने ले जाया गया तथा वहां पर प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे जयपुर ले जाकर गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि कासिम कई महीनों से पाकिस्तानी लोगों के सीधे संपर्क में है और वह नियमित रूप से मोबाइल पर बात भी करता है और चैटिंग भी करता है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आईबी और सीआईडी के अधिकारी पिछले कुछ दिनों से कासिम की गतिविधियों पर निगरानी रख रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि कासिम एक बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है। कासिम के घरवालों का कहना है कि पाकिस्तान में उनके कई रिश्तेदार रहते हैं, उन्हीं से बात की होगी। सुरक्षा एजेंसियां कासिम से पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट-योगेन्द्र शर्मा 151172414
