फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान भरतपुर। राजस्थान के जैसलमेर में बुजुर्ग के साथ खुलेआम अश्लील वीडियो बनाने वाली युवती ने दिल्ली के नामी कॉलेज से B.Tech. की पढ़ाई की थी। वह सॉफ्टवेयर कंपनी में 25 लाख रुपए सालाना पैकेज उठा रही थी। कंपनी में नौकरी के दौरान बिहार के रहने वाले युवक के संपर्क में आई। दोनों लिव-इन में रह रहे थे महंगे शौक पूरे करने और करोड़ों रुपए कमाने की चाहत में पोर्न इंडस्ट्रीज में कूद पड़े। युवक वैशाली (बिहार) का रहने वाला है। युवती ललितपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है। इसी लालच के बाद दोनों ने राजस्थान की 10 लोकेशन पर ऐसे ही वीडियो शूट करने का प्लान बनाया था। इससे पहले ही जैसलमेर पुलिस ने दोनों को नोएडा में इनके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी युवक-युवती ने जनवरी में राजस्थान की लोकेशन पर घूम-घूमकर वीडियो शूट करने का प्लान बनाया था। दोनों अपनी कार से जनवरी में पहले जयपुर आए इसके बाद भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसी जगहों पर घूमे। जैसलमेर के तनोट से पहले कुलधरा, सम सैंड ड्यून्स, दौसा और भरतपुर की लोकेशन पर भी वीडियो बना चुके थे। इन वीडियो को रिलीज भी कर दिया था। पुलिस ने जांच की तो पूरा मोबाइल अश्लील वीडियो से भरा पड़ा था। इसमें राजस्थान में शूट किए गए 20 से ज्यादा वीडियो मिलने की आशंका है।
लड़की ने राजस्थान में सबसे पहला वीडियो दौसा में शूट किया था। लड़की कार में बैठी थी। रास्ते में एक जगह रोककर वह सड़क किनारे ठेला लगाकर बैठे गन्ना ज्यूस वाले को बुलाती है। उससे दौसा का रास्ता पूछती है। बातों में उलझाकर उसे अपने साथ अश्लील हरकत करने का ऑफर देती है। इसका पूरा वीडियो युवती ने विदेशी साइट पर अपलोड किया था। दौसा के बाद युवती ने भरतपुर में एक हेरिटेज साइट (किला) पर दूसरा वीडियो बनाया था। इसमें युवती ने वहां के गार्ड को शिकार बनाया। दौसा और भरतपुर में शूट किए गए दोनों वीडियो में युवती ने खुद के साथ-साथ जूस वाले और गार्ड के चेहरे को भी ब्लर रखा था। रिपोर्ट- योगेंद्र शर्मा 151172414
