33 वर्षीय करुण नायर करीब 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने 2017 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। इस सीजन उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी में 4 शतक सहित 863 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए। उनकी कप्तानी में विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी जीती और विजय हजारे फाइनल तक पहुंची।
