EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

'अगर मैं धोनी की जगह होता तो...', बांगड़ ने माही के संन्यास पर कही बड़ी बात; सीएसके पर भी रखी राय
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    19 May 2025 10:23 AM



Sanjay Bangar said that if he was MS Dhoni he would call it a day and walk away from the IPL

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को अब आईपीएल से संन्यास ले लेना चाहिए। बांगड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की हार के बाद यह बयान दिया है। सीएसके का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अच्छा नहीं रहा है और टीम 10 मुकाबले हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर मौजूद है। 

अगले सीजन को लेकर धोनी ने नहीं लिया है फैसला 
सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं। धोनी आईपीएल से कब संन्यास लेंगे इसकी चर्चा लगातार होती रहती है। धोनी भी इस बारे में राय रख चुके हैं और उन्होंने कहा था कि वह आईपीएल समाप्त होने के बाद आठ महीने देखते हैं कि उनका शरीर अगला सीजन खेलने के लिए कितना फिट है। माही ने कहा था कि उन्होंने 2026 सीजन में खेलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। 
 
बांगड़ बोले- धोनी को तथ्य स्वीकार करना होगा
बांगड़ का कहना है कि अगर वह धोनी की जगह होते तो पर्याप्त क्रिकेट खेलने और फ्रेंचाइजी के हितों का ध्यान रखने के बाद संन्यास ले लेते। बांगड़ का मानना है कि अगर धोनी सोच रहे हैं कि उनकी मौजूदगी में सीएसके में बदलाव आएगा तो संन्यास लेने का कोई आदर्श समय नहीं होगा। बांगड़ ने कहा कि इस दिग्गज विकेटकीपर को इस तथ्य स्वीकार कर लेना चाहिए कि भले ही वह टीम में न हों, लेकिन फ्रेंचाइजी आगे बढ़ती रहेगी। बांगड़ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, मेरा मतलब है, यह सब धोनी पर निर्भर करता है, लेकिन अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं कहता कि बस अब बहुत हो गया। मैं जिस तरह खेलना चाहा, खेला है। मैंने फ्रेंचाइजी के हितों का भी ध्यान रखा है। अगर आप सोच रहे हैं कि बदलाव बहुत जल्दी होगा, तो इसके लिए कोई आदर्श समय नहीं होता। इसलिए आप इस तथ्य को स्वीकार सकते हैं कि, ठीक है, भले ही मैं अभी छोड़ दूं फ्रेंचाइजी अपने आप आगे बढ़ेगी। शायद इसमें एक साल और लग जाए, लेकिन मैं पूरे सीजन के लिए यहां नहीं रहूंगा। इसलिए अगर मैं उस स्थिति में होता तो मैं धोनी की स्थिति को इस तरह देखता। 
 
आईपीएल 2025 में धोनी का प्रदर्शन
इस सीजन धोनी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 135.17 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। धोनी इस सीजन काफी निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। यहां तक कि वह नौवें नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए आए हैं। सीएसके का इस सीजन आखिरी मुकाबला 25 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से होगा।


Subscriber

187464

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित