फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया पिछोर (शिवपुरी) पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि माताटीला बांध की सुरक्षा के मद्देनजर ललितपुर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे यूपी तथा एमपी आने जाने वाले वाहन सबारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा!बीते कुछ दिनों से माताटीला बांध के पिंचिंग बहने के बाद बांध को खतरा उत्पन्न हो गया था!वही बांध के बीचों बीच से भारी वाहनों से लेकर दुपहिया वाहनों के आगमन से भी बाँध की सुरक्षा में लापरवाही होने लगी थी, जिसके बाद शनिवार की सुबह से यूपी पुलिस तथा एमपी पुलिस चौकी के मुख्य दरवाजे बंद कर दिए गए!जिससे दोनों और आवागमन बंद होने के बाद भारी संख्या में वाहनों आदि की कतारें लग गई थी! फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया राजू जाटव 151173825
