यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के फतेहगढ़ पुलिस लाइन में डीआईजी हरिश चंदर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर तत्पश्चात उन्होंने फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में एसपी, एएसपी, सभी सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। डीआईजी ने जिले के अधिकारियों सहित थानाध्यक्षों को अपराध पर लगाम लगाने के दिए निर्देश दिया। मीडिया से बात करते हुए डीआईजी हरिश चंदर ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई हो, गैंगस्टरों पर अधिनियम के तहत संपत्ति जब्तीकरण 14(1) के तहत कार्रवाई हो, जनसुनवाई करना प्राथमिकता है।
साइबर अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए। एक कोई कॉल आती है और अपने आप को सीबीआई अफसर और इडी का अफसर बताता है तो परेशान नहीं होना चाहिए। किसी भी अनजान आदमी को ओटीपी, अपने निजी सूचनाएं न दें। इस संबंध में हमारे साइबर टीम के लोग स्कूलों, कॉलेजों, इंस्टीट्यूट और कॉलोनी में जाकर लोगों को जागरुक करते हैं। साइबर अपराध को लेकर लोगों को जागरूक होना चाहिए और जो पर्सनल डिटेल है वह सिर्फ पर्सनल होनी चाहिए। यदि किसी के साथ साइबर अपराध होता है तो तत्काल सूचना दें ताकि खाते को फ्रीज करा कर लोगों के पैसों को बचाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो नए कांस्टेबल थानों पर आए हैं वह ट्रेंड होकर लोगों को इस संबंध में जागरूक करें ताकि लोगों में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैल सके।
वाइट :-- हरिश चंदर, डीआईजी कानपुर जोन
20250518025147132602363.mp4
20250518025406589412560.mp4
20250518025430552402534.mp4
20250518025451707850205.mp4
