फास्ट न्यूज़ राजस्थान
गंगापुर सिटी मैसी फर्ग्यूसन टैक्टर के सबाई माधोपुर में करौली जिले के डिस्ट्रीब्यूटर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड गंगापुर सिटी और बिश्नोई निर्माता कंपनी टैफे की ओर से मई माह में किसानों को विशेष प्रकार का ऑफर दिया गया है। किसानों में मैसी ट्रेक्टर की भारी मांग और सीजन को देखते हुए मैसी ट्रेक्टर की दुकान में 25000 से 30000 तक की विशेष छूट की घोषणा की गई है। कंपनी के जनरल मैनेजर महेश पॉलीन ने बताया कि टैफे कंपनी भारत में अपने 65वें साल में इस सेलिब्रेशन के लिए काम कर रही है, कंपनी ने किसानों को ये छूट दी है और किसानों का विश्वास और मजबूत किया है। इस छूट से पहले आओ पहले पाओ आधारित मोबाइल कंपनी के निदेशक सी.एल.
