फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए शनिवार को शहर में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान सेना के सम्मान में जमकर नारेबाजी भी की। सोरों गेट आंबेडकर पार्क से नदरई गेट गांधी मूर्ति तक निकली इस यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। इससे पूर्व आंबेडकर पार्क पर कार्यक्रम आयोजित कर अतिथियों ने सेना की शौर्य गाथा का भी बखान किया।
तिरंगा यात्रा के शुभारम्भ की औपचारिकताएं एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, यात्रा संयोजक गौरीशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों ने देश प्रेम के प्रति उत्साह व जोश को दोगुना कर दिया। यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें भी दिखाई दीं। तिरंगा यात्रा के दौरान एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय सेना के वीर रणबांकुरों ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए। भारत की सेना के शौर्य को पूरी दुनिया देख चुकी है। यह तिरंगा यात्रा ऐसे ही वीर सपूतों व भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए निकाली गई है। जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि हर भारतीय को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है। सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को उसकी करनी का दंड दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत आज आतंकवाद और उसको पालने पोषण वाले देश को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड ने कहा कि हिंद की सेना ने अपने शौर्य से दुश्मन को धूल चटाई है। तिरंगा यात्रा मे पूर्व सैनिक भी शामिल रहे। इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, ज्ञान तिवारी, केपी सिंह सोलंकी, अनिल पुंढीर, रमेश साहू, रत्नेश कश्यप, राजवीर भल्ला, संजय सोलंकी, चेयरमैन मीना माहेश्वरी, साधना साहू,राजेंद्र बोहरे, डा. बीडी राना, महेंद्र सिंह बघेल, केपी सिंह, शरद गुप्ता, रानू वर्मा, अनुरोध प्रताप सिंह, कौशल साहू, रामनिवास राजपूत, प्रदीप रघुनंदन, दिनकर राव चतुर्वेदी, जितेंद्र बघेल, विष्णुदेव पाठक, डा. खूब सिंह, यशवीर सिंह, डा. शिव प्रताप सिंह, डा. योगेंद्र चौहान, बॉबी कश्यप, सांत्वना पाराशर, शांतनु चौधरी, कुलदीप प्रतिहार, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, संजय मूना, प्रशांत राजपूत, राजीव यादव, लवकुश राजपूत, हरी सिंह, पवन यादव, श्यामू यादव, आलोक कुलश्रेष्ठ, प्रदीप चौहान, अरविंद पांडेय, कृपाशंकर गोला, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
