वाराणसी। यूपी में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है। चिड़ियाघर से लेकर पक्षी विहार और सामान्य लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बर्ड फ्लू को लेकर बैठक कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए है। लखनऊ और गोरखपुर चिड़िया घर को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में पक्षियों और जानवरों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में सारनाथ स्थित मिनी जू में बर्ड फ्लू की जांच की गई और कई पक्षियों के सैंपल लेकर बरेली भेज दिया गया है। पशु चिकित्सक डॉ. आर चौधरी ने बताया कि उन्होंने सभी पक्षी और जानवरों की उनके बाड़े में जांच की है। इसके साथ ही इस संक्रामक बीमारी को लेकर वन कर्मियों को बचाव के उपाय व सावधानी की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच के आधार पर बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखाई दे रही है। शहर में मुर्गी, बतख सहित अन्य पालन करने वालों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही जू में लोगों को बाड़े से दूर रखने के लिए जू प्रशासन को कहा गया है। पक्षियों से मनुष्य में पहुंचने पर यह बीमारी जानलेवा भी हो जाती है। इसके लिए पक्षियों का मांस खाने से बचें।
कैसे करें बचाव
हाथों को बार-बार धोएं खाने से पहले या सार्वजनिक स्थान पर किसी भी चीज को छूने के बाद कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं।
खाना पकाने के लिए जगह साफ रखें। अपनी रसोई को साफ रखें। कच्चे चिकन और अन्य फूड्स के लिए अलग-अलग कटिंग बोर्ड और चाकू का इस्तेमाल करें।
बीमार पक्षियों से दूर रहें बीमार या मरे पक्षियों को न छुएं। अगर कोई मृत पक्षी दिखे तो हेल्थ डिपार्टमेंट को बताएं।
