यूपी हरदोई। जानकी मंदिर में सन्मानी वैश्य समाज का विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लड़की व लड़के वाले परिवार सहित आकर शादी का परिचय किया। आपको बताते चले हरदोई जानकी मंदिर में 17/05/2025 को सदी कराया गया जहां लड़की व लड़के पक्ष के परिवार वाले मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि जो लोग अपनी बहन बेटी विवाह के योग्य हो गई हैं और आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण या गरीब होने के कारण शादी सही टाइम पर नहीं कर पाते है उन लोगों के लिए हमारा सन्मानी वैश्य समाज आपके साथ है। ऐसे लोग हरदोई जानकी मंदिर में 18/05/2025 को आकर अपनी बहन बेटी का विवाह मुफ्त में कर सकते है इसमें हरदोई के कमेटियों द्वारा शादी कराई जाती है। 17/05/2025 को लगभग 100 शादियों की तैयारी की गई थी जिसमें से लगभग 40 जोड़ो का परिचय करा दिया गया और शादी को पक्का कर दिया गया जो शेष शादी बची है उनकी शादी कल 18/05/2025 को कराई जाएगी। इसमें अवश्य बात यह है कि जिस बहन बेटी की शादी करनी हो ऐसे लोग अपने परिवार वालों के साथ आकर वहन बेटी की शादी कर सकते है ये शादी केवल सन्मानी वैश्य समाज की की जाती है।
20250517181337106870346.mp4
