सासाराम जिले के धौडा़ड थाना क्षेत्र अंतर्गत चितावनपुर गांव के समीप शनिवार दोपहर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान कैमूर जिले के कोनहरा गांव निवासी पारस नोनिया के 16 वर्षीय पुत्र गोपी नोनिया एवं बक्सर जिले के कथराई गांव निवासी बिहारी पाल के 24 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार पाल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी प्राइवेट कंपनी में टेक्नीशियन का काम करते थे और इसी सिलसिले में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मती को लेकर तिलौथू जा रहे थे। तभी चितावनपुर गांव के समीप आगे चल रहा एक ट्रैक्टर अचानक टर्न लेने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक पर ही पलट गया। इसके नीचे दबकर दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़
इधर, हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने पहले ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला फिर स्थानीय थाने को सूचना दी। हालांकि, इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ है लेकिन वह घटनास्थल से भागने में सफल रहा।
पुजारी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, गांव की लड़की के साथ था अवैध संबंध, तीन बदमाशों में मिलकर मार डाला
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची धौडा़ड थाने की पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। मामले में धौडा़ड थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चितावनपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई चल रही है।