फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दिगवार सेक्टर में शनिवार को बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में भारतीय सेना की दुर्गा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब सेना के जवान एलओसी पर नियमित गश्त पर थे। विस्फोट में हवलदार फैज मोहम्मद गंभीर घायल हुए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सैन्य चिकित्सा केंद्र भेजा गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर सेना के उच्च स्तरीय अस्पताल, उधमपुर भेजा गया।
