फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
'भारत माता की जय', 'लव जिहाद करने वालों को गोली मारो सालों को' जैसे नारे की गूंज शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस समय सुनाई दे रही थी, जब सकल हिंदू समाज के लोग लव जिहाद के मामलों में NIA से जांच करवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। इन लोगों ने यहां प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आप लव जिहाद का तरीका बदल चुका है। पिछले 6 महीने में लगभग मध्य प्रदेश में 13 स्थानों पर लव जिहाद के ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें मासूम बालिकाओं और युवतियों को छलपूर्वक धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया गया और उसके बाद शारीरिक शोषण कर उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई गई। उज्जैन में आज सकल हिंदू समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर केंद्र और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों में सामने आए 'लव जिहाद' के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। जानकारी देते हुए समाजसेवी पंडित अमर डब्बे वाला ने बताया कि भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रीवा, सागर, दमोह और मुरैना सहित कई जिलों में मासूम नाबालिग लड़कियों, युवतियों और विवाहित महिलाओं को धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाया गया और उनका शारीरिक शोषण किया गया। यह अपराध प्रदेश की बेटियों के खिलाफ एक संगठित षड्यंत्र है। आशंका है कि इनके तार अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सकल हिंदू समाज ने मांग की है कि इन सभी मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराई जाए, क्योंकि NIA ही इन संगठित अपराधों की तह तक जाकर अपराधियों के नेटवर्क का पर्दाफाश कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे अपराध में सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए और उन मामलों में सरकार स्वतः संज्ञान लेकर FIR दर्ज कराए, जहां पीड़िताएं डर के कारण सामने नहीं आ रही हैं।
यह मांगें रही प्रमुख
सकल हिंदू समाज में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पहले शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया और उसके बाद कोठी महल के तहसीलदार प्रकाश परिहार को विज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह मांग की गई थी कि लव जिहाद के सभी संगठित और अंतरराज्यीय मामलों की जांच एनआईए से कराई जाए। ऐसे मामले जिसमें अपराधियों को पकड़ने में ढिलाई बरती जा रही है वहां पुलिसकर्मियों और सहयोगियों को भी आरोपी बनाया जाए। अगर भय और बदनामी के कारण कही पीड़िता सामने नहीं आ रही हैं, ऐसे में शासन को स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज कराने चाहिए। लव जिहाद के जिन मामलों में एक से अधिक पीड़िता हैं, वहां संगठित अपराध की धाराएं जोड़ी जाएं। ऐसे मामलों में दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। सकल हिंदू समाज ने बेटियों के खिलाफ हो रहे षड्यंत्र का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
यह रहे मौजूद
इस प्रदर्शन के दौरान सर्व हिंदू समाज से पं अमर गुरु डब्बावाला, दारुल निगम, टीना बाथम, नीलू चौहान, पंडित गौरव उपाध्याय, अचला शर्मा, सोनू शर्मा, पायल कुशवाह, पंडित पंकज दुबे, महेंद्र सिंह रघुवंशी, चंद्रविजय सिंह चौहान छोटू बना, यश जोशी, अश्विन शास्त्री, बबलू निगम, प्रणव, विकास, धर्मेंद्र माली, प्रतीक मिश्रा, गणेश कहार, निशिराज सिंह चौहान के साथ ही सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
