फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
चिंतपूर्णी मंदिर में देशभक्ति का जज्बा दिखा। पंजाब के श्रद्धालुओं ने माता रानी की पिंडी पर तिरंगा झंडा और सिंदूर लिखा विशेष हार चढ़ाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सैनिकों की रक्षा और सुख-शांति के लिए पूजा-अर्चना की। पंजाब के कपूरथला से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो साहस और जज्बा दिखाया है, उसी के चलते माता रानी के दरबार में फौजी भाइयों की रक्षा के लिए माता रानी से प्रार्थना की। माता रानी की पिंडी पर हार चढ़ाया गया। यह हार सभी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रद्धालुओं ने कहा कि माता रानी की कृपा से देश के सैनिकों को शक्ति और साहस मिलता है। वह माता रानी से प्रार्थना करते हैं कि देश के सैनिकों को हमेशा सुरक्षा व शक्ति प्रदान करें और देश में सुख-शांति बनाए रखें। पुजारी विक्रांत कालिया, अमित कालिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की इच्छा थी कि भारत-पाक के बीच जो संघर्ष हुआ है, उसमें हमारे सैनिकों ने दुश्मन देश को करारा जवाब दिया। उसी के चलते सैनिकों का हौसला बढ़ाने और माता रानी का आशीर्वाद इन सैनिकों पर यूं ही बना रहे, इसलिए हार चढ़ाया गया है।
