फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उन्हेल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितु पटवारी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं का पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया। भारतीय जनता पार्टी के अहंकारी नेताओ को सत्ता का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है पहले मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की बहादूर सैनिक बहन कर्नल सोफिया खान पर आतंकवादी की बहन बोलकर संबोधित किया एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा देश एवं देश की सेना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नतमस्तक होने जैसा घटिया बयान देकर भारतीय सेना की शौर्यता एवं देश की जनता की भावनाओ का अपमान किया है ।। जिसके विरोध ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुराना बस स्टैंड तक रैली निकालकर एवं नारेबाजी कर भाजपा के दोनों अहंकारी मंत्रियों का पुतला फूंका।। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर पटेल,शहर अध्यक्ष गुड्डू कुरेशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया,भरत मालवीय,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश पाटीदार,मुकेश गुर्जर,अक्षय जैन,हितेंद्र पटेल,बालूसिंह देवड़ा,आत्माराम पटेल,दिनेश आँजना,नागेश्वर आंजना,प्रेम धाकड़,राहुल सोलंकी,रामप्रसाद कपासिया,वीरेन्द्रसिंह देवड़ा,दिनेश चौधरी,कैलाश नागर, कन्नू शाह,नासिर शाह,लालू शर्मा,भादरसिंह आंजना,रितिक बैरागी,कचरू परमार,केसरसिंह आंजना,विक्रमसिंह गुरला,भगवानलाल धाकड़,टीकमसिंह देवड़ा,चन्दर मोडवत,वीरेन्द्रसिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।। कमल चौहान 151127612
