वाराणसी के चाैबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में रात करीब एक बजे आरती पाल (26) जिसकी शादी बीते नाै मई को मंदिर से राजू पाल से हुई था। उसका मायका रतनूपुर, चंदवक (जौनपुर) है। वह कमरे में सोई हुई थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई। बताया गया है कि राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। शादी के बाद पत्नी से आए दिन मारपीट भी होता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल मर्चरी भेजा। मौके पर एडिशनल एसपी नीतू, एसीपी सारनाथ भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि हत्या उसी के पति ने ही की है। लाठी-डंडे से मारपीट कर मार डाला है। मृतका का पति गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपी राजू पाल के पिता स्व. कतवारू पाल ने अमौली गांव में 11 वर्ष पूर्व दो बीघे जमीन खरीदी थी। तभी से ये लोग खेत में टीन सेड डालकर यहां खेती बाड़ी के लिए रहने लगे।