लखनऊ के किसान पथ पर प्राइवेट बस में आग की घटना को देखते हुए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। 15 मई से शुरू अभियान के तहत परिवहन नियमों को सड़क पर रौंदने वाले 23 बसों का चालान और दो बस सीज किए गए। वहीं, 13 टैक्सी का चालान, दो टैक्सी सीज की गईं। एआरटीओ प्रवर्तन श्याम लाल ने बताया कि मानक को पूरा नहीं करने वाले वाहनों को सड़क पर चलने नहीं दिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा और आग से बचाव के इंतजाम को लेकर बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। 15 से 17 मई तक चलने वाले तीन दिवसीय जांच अभियान के तहत शुक्रवार को रिंग रोड, रोहनिया, लहरतारा, छावनी क्षेत्र समेत कैंट स्टेशन के आसपास वाहनों की जांच की गई। वाहन संचालकों को हिदायत दी गई कि फिटनेस फेल वाहन सड़क पर निकले तो कार्रवाई की जाएगी।जांच अभियान में रोडवेज ग्रामीण डिपो के एआरएम विजय कुमार श्रीवास्तव, सुधांशु, पीटीओ मिथिलेश सिंह, अखिलेश पांडेय आदि शामिल रहे।