भेलूपुर थाना क्षेत्र के बच्छराज घाट के सामने गंगा में स्नान के दौरान शनिवार दोपहर बाद ओमप्रताप सिंह (24) की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। मृतक नोएडा में निजी कॉलेज से बीटेक फाइनल इयर का छात्र था। उसके पिता अशोक सिंह सीमेंट का कारोबार रामनगर में रहकर करते हैं। मृतक के साथ चोलापुर के तेवर गांव का रहने वाला हर्षित पांडेय सहित दो अन्य गंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान हर्षित भी डूबने लगा जिसे स्थानीय नाविकों ने बचा लिया। मृतक सतना जिले रामबन थाना के सीजहटा गांव का रहने वाला था। इसके पिता अशोक सिंह रामनगर में पत्नी दो बच्चों के साथ रहते है।
