फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के निर्देशानुसार स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट द्वारा जहां मानव मात्र के कल्याणार्थ अनेकानेक सामाजिक सेवाएं जैसे रक्तदान शिविर, वस्त्र वितरण,निःशुल्क बृहद भंडारा,निःशुल्क शिक्षांतर्गत उत्तम गुरुकुलीय व्यवस्था, क्षेत्रीय सत्संग आयोजन, मनो निग्रह साधना शिविर,नशा विमुक्ति,वृक्षारोपण,गौसेवा,नारी सशक्तिकरण, दिव्यांगजन सेवा,प्राकृतिक आपदा राहत आदि सेवा सतत संचालित होती रहती है। जिसका लाभ आम जन मानस संपूर्ण भारत में प्राप्त करते रहते हैं।
क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य सेवा के निमित्त स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट द्वारा, महामंदिर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ हुई है। जिसके माध्यम से आकस्मिक हॉस्पिटल ले जाने हेतु निःशुल्क सेवा प्रदान करेगी।
यह एंबुलेंस सेवा जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा निःशुल्क सेवा प्रदान करती रहेगी, ताकि आप सबका जीवन सुखमय और मंगलमय हो। तथा रक्त दानादि सामाजिक सेवाओं के लिए सबको प्रेरित करती रहेगी, जिसके लिए निम्न मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकते हैं। एम्बुलेंस सेवा मे ट्रस्ट की ओर से डॉ सुशील मिश्रा एवं सहयोगी मनोज यादव रहेंगे।लईक आफताब चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
