यूपी फर्रुखाबाद। ग्राम ज्योना के थाना नबाबगंज अंतर्गत भारती एयरटेल फाउंडेशन द्धारा संचालित सत्य भारती स्कूल ज्योना, फर्रुखाबाद में बच्चों द्बारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बालिका शिक्षा एवं उनका उज्जवल भविष्य कार्यक्रम एवं प्रगति का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक परिधानों को पहनकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके साथ-साथ बच्चों ने खेलकूद, रैली, नुक्कड़ नाटक, घर-घर जाकर जागरूक करना, अन्य स्कूलों में जाकर बच्चों को सिखाना आदि का भी आयोजन किया,जिसमें ज्योना ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा देवी ने कहा,कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखकर विद्यालय का सहयोग सदैव किया जाएगा और इसी अवसर पर बच्चों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता पर भी विभिन्न महान भारतीय नारियों की वेशभूषा के परिधानों का प्रर्दशन कर खूब उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को उनसें प्रेरणा लेकर भविष्य में एक सच्चे भारतीय बनकर सेवा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अध्यापिका आरजू ने बच्चों को उनके अधिकारों एवं उनके सुरक्षा के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवलेश कुमार मिश्रा, क्लस्टर कोआर्डिनेटर रजीउल्लाह खान, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर मनोज तोमर के साथ साथ प्राईमरी स्कूल के मुख्य अध्यापक श्री अवधेश कुमार व अन्य अध्यापकगण आरजू, कीर्ति, शिवकुमार पाल, शिवम, उजमा हरिद्वार आदि ने भी बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। रिपोर्ट - मितेश कुमार सिन्हा 151045769
