यूपी जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबरहद, इमरानगंज बाजार स्थित ईडेन पब्लिक स्कूल कैंपस में मरहूम इमरान अहमद प्रधान की याद में एक अदबी नशिस्त का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नज्मुस साकिब सबरहदी ने की और संचालन मजहर आसिफ ने किया।
प्रोग्राम से पहले ईडेन पब्लिक स्कूल और नूरजहां गर्ल्स कॉलेज के मैनेजर परवेज आलम भुट्टो व उनकी टीम ने मेहमानों और शायरों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके अलावा सैकड़ों मुस्लिम लावारिस शवों का दफन करने वाले पत्रकार रियाजुल हक खान को शॉल पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर परवेज आलम भुट्टो ने मरहूम इमरान प्रधान को याद करते हुए कहा कि वे बेहतरीन इंसान थे। जब तक ज़िंदा रहे, हर तरीके से उन्होंने मेरी रहनुमाई की और अपने सुझावों से मेरा हौसला बढ़ाते रहे। लगभग 40 साल पहले उन्होंने लोगों को रोज़गार देने के उद्देश्य से इमरानगंज बाजार की स्थापना का फैसला लिया, जिसके लिए उन्हें कई तरह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। छोटे व्यापारियों को हर संभव सहायता देकर उन्हों ने रोज़गार से जोड़ा। उन्होंने गांव-गांव डुग डुगी पिटवा कर बाजार की स्थापना की घोषणा करवाई। सब्ज़ी विक्रेता, मछली विक्रेता, मांस विक्रेता आदि की हर संभव हौसला अफज़ाई की, जिसके परिणामस्वरूप आज इमरानगंज बाजार मे सभी सुविधायें पाई जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे एक ऐसी शख्सियत को सम्मान देने का अवसर मिला है जिन्होंने अब तक सैकड़ों मुस्लिम लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है, जो अपने आप में एक बड़ा कार्य है। समाज में लोग अलग-अलग तरह से सेवा कार्य कर रहे हैं, हमें ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि और लोग भी समाज सेवा में आगे बढ़ें। रियाजुल हक जैसे लोग खामोशी से अपना काम कर रहे हैं और ऐसे लोगों को मंच देकर सम्मानित किया जाना चाहिए। रिपोर्ट हरिशंकर यादव 151187009
