उत्तराखण्ड ,जसपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले लंबे समय से बंद अल्ट्रासाउंड सेवा को बुधवार से फिर से सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। वही इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत ने मीडिया से रूबरू होकर जानकारी देते हुए बताया कि जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रुकी अल्ट्रासाउंड सेवा को दुबारा सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। यह सुविधा यहां रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात डॉक्टर विनय यादव के फैक्चर होने के कारण बीच में रोक दी गई थी लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की पुनः वापसी होने पर यह सुविधा चालू कर दी गई है जिसके तहत करीब 45 मरीजो ने अपने अल्ट्रासाउंड कराए हैं और अभी आगे भी
जारी है। साथ ही बताया कि यह सुविधा गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क है तथा अन्य मैरिज लीवर की समस्या, पित्त की थैली, गुर्दे में पथरी, पेशाब की थैली, गदूद, हर्निया, तिल्ली आदि से संबंधित अल्ट्रासाउंड की सुविध 1 बाहर से कम दामों पर दी जा रही है जिसका मरीज यहां अल्ट्रासाउंड करा कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। साथ ही बताया कि जिले में रेडियोलॉजिस्ट की कमी है जिसके चलते जगह-जगह से मांग है। इस कारण ड्यूटी अन्य अस्पतालों में लगाने के कारण हफ्ते में एक ही दिन बुधवार को अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाती है। इससे पहले हफ्ते में दो दिन यह सुविधा दी जाती थी और साथ ही आयुष्मान कार्ड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क इलाज की सुविधा भी दी जा रही है।
