फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता देवेन्द्र बर्मनद्वारा वीडीओ कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से गेहूॅ खरीद की समीक्षा की गयी जिसमें समस्त गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी, समस्त एडीओ/एडीसीओ/नोडल अधिकारी एवं जिला प्रबन्धक पीसीएफ तथा पीसीयू द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा में दिनांक 08 मई को जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तथा दिनांक 13 मई को आयुक्त खाद्य एवं रसद द्वारा की गयी समीक्षा को आधार बनाते हुये जनपद के औसत से कम खरीद करने वाले 08 केन्द्रों क्रमशः उतरास, अकारीपुर, परसदतारडीह, महदहा, खूझीकला, औराइन, भटनी एवं सराय नाहरराय के केन्द्र प्रभारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि यदि आगामी तीन दिवस के अन्दर गेहूॅ खरीद में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई तो सम्बन्धित क्रय केन्द्रों को आगामी वर्षो में क्रय केन्द्र के रूप में चयन पर विचार नहीं किया जायेगा। सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त समितियों द्वारा गेहूॅ खरीद हेतु किये गये व्यक्तिगत प्रयासों के सम्बन्ध में अपनी स्पष्ट आख्या कार्यालय को उपलब्ध करायें तथा सम्बन्धित केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवगत करायें। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
