फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। मिठाई की दुकान पर काम करके घर लौट रहे हलवाई को तेज रफ्तार बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बाइक छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जलालपुर के वाजिदपुर निवासी महेंद्र यादव (49) जमालपुर चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान में काम करते थे। बुधवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद होने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे। अकबरपुर-जलालपुर मार्ग के वाजिदपुर सत्ती गांव के निकट पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दीइससे वह उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और सिर में गंभीर चोटें आ गईं। चालक बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। स्थानीय लोगाें की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भिजवाया। वहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।
महेंद्र की पत्नी गुड्डन पति की शव देख अचेत हो गईं। बेटा अनुराग (18) घर की हालत ठीक नहीं होने से अपने बड़े पिता लालजी यादव के साथ दिल्ली में काम करता है। बड़ी बेटी अंशिका का विवाह हो चुका है। छोटी बेटी दीपशिखा (14) ने इस बार 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अचानक पिता की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। कोतवाली प्रभारी संतकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अम्बेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
