EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मोहम्मद हसन पी. जी. कॉलेज की ऐतिहासिक पहल और रोजगार मेले का आयोजन
  • 151172645 - NARENDRA SHARMA 0 0
    16 May 2025 17:58 PM



यूपी जौनपुर के शैक्षिक इतिहास में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए मोहम्मद हसन पी. जी. कॉलेज पहली बार वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। यह मेला 17 मई 2025 को कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

 कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा—

हमारे संस्थान में नियमित रूप से कैंपस प्लेसमेंट होते रहे हैं, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य महाविद्यालय की सीमाओं से आगे बढ़कर समस्त जनपद के युवाओं तक अवसर पहुँचाना है। 12वीं उत्तीर्ण से लेकर स्नातकोत्तर डिग्रीधारी युवा-युवतियों के लिए इसमें रोजगार के व्यापक अवसर मौजूद रहेंगे।

 

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि—

 

प्राचार्य महोदय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों से संपर्क किया गया, जिनमें से 25 से अधिक कंपनियाँ अपने प्रतिनिधियों के साथ इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए सहमत हो चुकी हैं।

 

इन कंपनियों में निजी बैंकिंग, लॉजिस्टिक्स, रिटेल, और एक्सप्रेस डिलीवरी जैसे क्षेत्रों की अग्रणी संस्थाएं शामिल हैं, जो विभिन्न पदों पर चयन हेतु मौके देंगी।

 

डॉ. श्रीवास्तव ने आगे कहा—

 

यह केवल एक प्लेसमेंट ड्राइव नहीं, बल्कि जिले के युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला ठोस प्रयास है। यह आयोजन पूरे जौनपुर जनपद के लिए गर्व का विषय है।

 

मुख्य विशेषताएं:

 

आयोजन की तिथि: 17 मई 2025

स्थान: मोहम्मद हसन पी. जी. कॉलेज परिसर, जौनपुर

योग्यताएँ: 12वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक

सहभागिता: 25+ प्रतिष्ठित कंपनियाँ

लक्ष्य: हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ना

 

इस रोजगार मेले के माध्यम से जौनपुर के युवाओं को जहां एक ओर रोजगार के नए विकल्प मिलेंगे, वहीं उन्हें नई दिशा और आत्मविश्वास भी प्राप्त होगा। आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और यह जौनपुर के लिए एक यादगार एवं परिवर्तनकारी क्षण बनने जा रहा है। रिपोर्ट नरेंद्र शर्मा 151172645



Subscriber

187476

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित