फास्ट न्यूज़ राजस्थान
गंगापुर सिटी संत निरंकारी मिशन द्वारा दीक्षांत दिवस के अवसर पर दुष्ट बाबा हरदेव सिंह महाराज की पुण्य स्मृति में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम संत समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजमाता रमित के दिव्य सानिध्य में आयोजित इस समागम में देश विदेश के शिष्यों ने यशायाह की याद दिलायी। इस दौरान वैष्णव भाई-भतीजावाद को संबोधित करते हुए बहन पुष्पारा ने बताया कि बाबा जी ने मानव को न केवल मानव आमान से प्यार किया, बल्कि दिव्य गुणों को भी अपने संपूर्ण जीवन काल में स्थापित किया। सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज ने संप्रदाय दिवस के अवसर पर कहा कि सत्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज का जीवन हर क्षण प्रेम त्याग सेवा और शिक्षा से समृद्ध था, ऐसा ही एक भक्ति समर्पण वाला जीवन था, हम सभी का यह वचन केवल सीमित ना रहे वल्कि जीवन के व्यवहार में भी जारी रहे, इस दौरान सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।