यूपी जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ढाबे के सामने बुधवार की रात एक कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मियांपुर गांव निवासी अनिकेत वर्मा (पुत्र दिनेश चंद्र वर्मा), प्रदीक कुमार भारद्वाज (पुत्र बबलू) तथा नीरज यादव (पुत्र राजेश यादव), निवासी सरोनी केराकत, जौनपुर से वाराणसी की ओर कार से जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्रदीक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रिपोर्ट नरेंद्र शर्मा 151172645
