फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना अमांपुर के ग्राम यादगारपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को झूठे मुकदमों से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी गई l महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन एवं वैचारिक, व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु एडीजी आगरा जोन, आगरा के निर्देशन में जोन स्तर पर चलाए जा रहे "ऑपरेशन जागृति फेज 4.0 अभियान" के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति राजेश भारती के नेतृत्व में यूनिसेफ के सहयोग से आपरेशन जागृति की टीमों द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्रों के स्कूल, कालेज, ग्राम पंचायतों, ग्रामीण इलाकों में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं एवं आमजन को महिलाओं एवं बालिकाओं में वैचारिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने के लिए आपरेशन जागृति अभियान के मुख्य 06 उद्देश्यों जिनमें महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम, घरेलू हिंसा, झूठे मुकदमे दर्ज कराना, किशोरावस्था में प्रेम प्रसंग के कारण घर से पलायन करना, साइबर अपराध ,नशे के दुष्परिणामों से बचाव, पारिवारिक विघटन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान द्वारा महिला थाना एवं थाना कासंगज की टीम के साथ स्कूल ऑफ नर्सिंग क्रिश्चियन हॉस्पिटल कासंगज में नर्सिंग की छात्राओं एवं अध्यापकों को तथा क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन द्वारा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार एवं थाना अमांपुर पुलिस टीम के साथ थाना अमांपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम यादगारपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके प्रति होने वाली हिंसा के संबंध में जागरूक किया गया एवं बताया कि सभी को एकजुट होकर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। यह एक ऐसा मुद्दा है,जो न केवल समाज बल्कि पूरे देश को प्रभावित करता है। घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, और अन्य प्रकार की हिंसा महिलाओं के जीवन को अप्रत्याशित रूप से प्रभावित करती है। घरेलू हिंसा एक गंभीर सामाजिक समस्या है,जो दुनिया भर में लाखों परिवारों को प्रभावित करती है। यह एक ऐसा अपराध है, जो शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से किसी व्यक्ति को तबाह कर सकता है। यह अक्सर घर के चार दीवारों के भीतर होता है, जहां पीड़ित को बाहर की दुनिया से मदद लेने में डर लगता है। सभी को जागरुक करते हुए बताया गया कि घरेलू हिंसा के मामलो में तत्काल नजदीकी थाने अथवा 1090 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही आपरेशन जागृति अभियान के मुख्य 06 उद्देश्यों जिनमें महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम, घरेलू हिंसा, झूठे मुकदमे दर्ज कराना, किशोरावस्था में प्रेम प्रसंग के कारण घर से पलायन करना, साइबर अपराध ,नशे के दुष्परिणामों से बचाव, पारिवारिक विघटन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
