फ़ास्ट न्यूज़ इन यूपी कासगंज कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों ! इस कहावत को चरितार्थ किया है एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने, यूं तो महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वालंबन हेतु शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, परंतु इसमें एडीजी आगरा द्वारा एक नया कदम बढ़ाया है ऑपरेशन जागृति अभियान शुरू करके, यह अभियान महिलाओं एवं बालिकाओं को झूठे मुकदमों में मोहरा बनाए जाने, किशोर-किशोरियों के घर से चले जाने, साइबर बुलिंग का शिकार होने तथा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं, बाल विवाह पर रोक लगाने, नशावृत्ति छोड़ने व महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक कर उनकी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से ओतप्रोत है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक कासंगज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज राजेश भारती के नेतृत्व में इस अभियान को धरातल पर उतार कर इसे एक सफल आयाम दिया है। अभियान के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के सकारात्मक परिणाम आने पर इसे 17 अप्रैल 2025 से 16 मई 2025 तक पुनः प्रभावी किया गया l जिसमें यूनिसेफ की टीम के साथ-साथ करीब 21 प्रशासनिक विभागों के सहयोग से इसे क्रियान्वित किया गया। जनपद के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के स्कूल, कालेज, पंचायत घरों, आदि स्थानों पर जाकर स्थानीय पुलिस द्वारा पूर्ण मनोयोग से महिलाओं एवं बालिकाओं को ऑपरेशन जागृति अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। अभियान के दौरान जहां एक ओर आपराधिक घटनाओं में कमी आई वहीं दूसरी ओर महिलाओं तथा बालिकाओं ने झूठे मुकदमों में मोहरा बनने से इंकार किया तथा बेकसूर लोग जेल जाने से बचे।पिछले चरण के मुकाबले इस बार और अधिक सकारात्मक असर देखने को मिला। जनपद कासंगज में ऑपरेशन जागृति फेज फोर अभियान में अब तक कुल दस ऐसे मामले देखने को मिले जिनमें महिलाओं एवं बालिकाओं ने झूठे मुकदमों में मोहरा न बनते हुए खुद सामने आकर अपनी शिकायतें वापस लीं, तथा जो वास्तविक घटनाएं थी l उनमें तहरीर देकर उचित धाराओं में मुकदमे लिखाए। वास्तविक घटनाओं में एक ओर जहां पुलिस निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही कर सकी वहीं दूसरी ओर बेगुनाह लोग जेल जाने से बच सके। जिले के ऐसे ही कुछ मामले जिनमें झूठी शिकायतें वापस ली गई जैसे कि थाना कोतवाली कासगंज 03, थाना सोरों 02,महिला थाना 01,सहावर 02,सुन्नगढ़ी 01,महिला चौकी गंजडुंडवारा में 01 शिकायत वापस ली गयी है अभियान" के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति राजेश भारती द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के साथ महिला थाना पर उपस्थित छात्र छात्राओं को ऑपरेशन जागृति के छः मुख्य उद्देश्यों जिनमें महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम, घरेलू हिंसा, झूठे मुकदमे दर्ज कराना, किशोरावस्था में प्रेम प्रसंग के कारण घर से पलायन करना, साइबर अपराध, नशे के दुष्परिणामों, पारिवारिक विघटन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही आपरेशन जागृति की टीमों द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्रों के स्कूल, कालेज, ग्राम पंचायतों, ग्रामीण इलाकों में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं एवं आमजन को महिलाओं एवं बालिकाओं में वैचारिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने के लिए आपरेशन जागृति अभियान के मुख्य 06 उद्देश्यों जिनमें महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम, घरेलू हिंसा, झूठे मुकदमे दर्ज कराना, किशोरावस्था में प्रेम प्रसंग के कारण घर से पलायन करना, साइबर अपराध ,नशे के दुष्परिणामों से बचाव, पारिवारिक विघटन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 15102222
