फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में लालगंज तहसील के मेधावियों ने सफलता का शानदार परचम लहराया है। हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड में नगर के आइन्सटीन पब्लिक स्कूल के छात्र अभिनव सिंह ने जिले के टॉपर रहे तो वहीं इण्टरमीडिएट में भी लालगंज के पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल अझारा के छात्र श्रेयांश गिरि ने टॉप कर नाम रोशन किया है। वहीं तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी अव्वल आकर सफलता का परचम लहराया है। मनीपुर वार्ड निवासी एवं संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश के पुत्र अंशुमान त्रिपाठी ने हाईस्कूल में छान्नवे प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं लालगंज कस्बा निवासी व संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र के पुत्र अम्बुज मिश्र ने पन्चान्वे प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं इण्टरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड में 80.2 प्रतिशत अंक हासिल कर नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता संतोष द्विवेदी की भतीजी निधि ने भी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। मेधावी बच्चों की सफलता पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने खुशी जतायी है। वहीं अधिवक्ता के मेधावी बच्चों की सफलता पर बुधवार को अधिवक्ता साथियों ने भी एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियां साझा किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, देवी प्रसाद मिश्र, विपिन शुक्ल, दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह, आदर्श मिश्र, पप्पू तिवारी, विनय शुक्ला, संतोष पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, अधिवक्ता संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय आदि ने मेधावी बच्चों की सफलता पर खुशी जतायी है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
