पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल में सम्मान पाकर खुशी जताते मेधावी बच्चे
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओ ने शत प्रतिशत सफलता हासिल कर विद्यालय तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं विद्यालय के इण्टरमीडिएट के छात्र श्रेयांश गिरि ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान बनाया है। टापर श्रेयांश की सफलता पर बुधवार को तारा देवी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट भेभौरा लालगंज में इक्यावन हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। वहीं विद्यालय के अव्वल रहे मेधावी छात्र छात्राओ को ट्रस्ट के सचिव प्रकाशचंद्र मिश्र कोषाध्यक्ष रीमा मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मान किया। विद्यालय के संस्थापक रमेशचंद्र मिश्र, गौरव मिश्र, प्रबंधक सुनीता मिश्रा, प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी ने छात्र छात्राओ का मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भागवतदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 पूनम त्रिपाठी, तारादेवी इंस्टीटयूट आफ एजुकेशन भेमौरा के प्राचार्य राहुल सिंह, मौलवी फरजन्द अली कालेज आफ लॉ भेभौरा के प्राचार्य शारदा प्रसाद विश्वकर्मा, तारा देवी क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच नारायण मुकेश, हिमांशु शुक्ल, श्यामशंकर मिश्र, कमलेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
