फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बदायूं कलक्ट्रेट परिसर में दो युवतियों ने आपस में ही ब्याह रचा लिया। उन्होंने वकीलों के बस्ते के नजदीक काली मंदिर के सामने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई और एक युवती ने दूसरी युवती की मांग में सिंदूर भरा। यह अनोखी शादी देखने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों की भीड़ लग गई। उन्हें देखने के लिए तमाम वकील भी आ गए। युवतियां बोली कि उनका पुरुष समाज से भरोसा ही उठ गया है। इन पुरुषों ने ही उनका शोषण किया था और उत्पीड़न किया था। उनसे परेशान होकर वह यह कदम उठा रही हैं। उनमें 27 वर्षीय युवती शहर और 28 वर्षीय युवती अलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय युवती अपने पड़ोस के मुस्लिम युवक से प्यार करती थी। वह उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन मुस्लिम युवक उसका प्रयोग कर रहा था। वह लगातार उसे शादी करने का झांसा दे रहा था और उसका शोषण कर रहा था। काफी कहने के बावजूद जब उसने शादी नहीं की तो युवती ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी तरह 28 वर्षीय युवती का कहना है कि उसकी शादी हुई थी लेकिन उसके कुछ दिन बाद दोनों में विवाद होने लगा था। उसका व्यवहार आक्रामक हो गया था। वह उसका प्रयोग कर रहा था लेकिन उसे पत्नी का दर्जा देने को तैयार नहीं थी। वह इतनी परेशान हो चुकी थी कि आत्महत्या करने को तैयार थी। उसने अपने परिवार वालों को भी परेशानी बताई थी लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं कर सका। इससे उसने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी और दिल्ली जाकर एक कंपनी में काम करने लगी। शहर निवासी युवती देहरादून में एक सिक्योरिटी कंपनी में काम कर रही थी। करीब तीन माह पहले ही उनकी मुलाकात हुई और धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इससे उन्होंने आपस में ही शादी करने का फैसला लिया। मंगलवार दोपहर वह वकील दिवाकर वर्मा के विस्तर पर पहुंचीं। वकील दिवाकर वर्मा ने ही उनकी कोर्ट मैरिज कराई। बाद में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित काली मंदिर के सामने उन्होंने एक-दूसरे के गले में जयमाला डाली। अलापुर क्षेत्र की युवती ने शहर निवासी युवती की मांग में सिंदूर भरा। वहां अनोखी शादी देखने आए लोगों ने तालियां बजाईं और उन्होंने शादी की बधाई दी। रिपोर्ट शिव ओम151082090
