फर्स्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए। सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी जलालपुर के शाश्वत अग्रवाल ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला टॉप किया है। वहीं, इंटर में इसी विद्यालय की आंचल ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।जिले में दूसरे स्थान पर डॉ. एके पब्लिक स्कूल तमसा मार्ग रोड अकबरपुर के 10 वीं के छात्र प्रांजल वर्मा रहे हैं, जिन्होंने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी की छात्रा 12वीं इच्छा पांडेय ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान में जगह बनाई। इसके अलावा रेडिएंट एकेडमी तीसरे स्थान पर रिचा अग्रहरि (98.6 %), चौथे स्थान पर प्रज्ञा 98.6 प्रतिशत, शिखा यादव (98.2 प्रतिशत ने पांचवां स्थान प्राप्त कियावहीं, इंटर में रेडिएंट एकेडमी की अदिति शर्मा ने 97.2 प्रतिशत पाकर तीसरे स्थान, शिवांश दुबे 97 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान और पांचवां स्थान महक सिंह 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस बार की भी परीक्षा में रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी के छात्रों का दबदबा रहा। बताते चलें कि सीबीएसई में हाईस्कूल में 4100 और इंटरमीडिएट में कुल 3500 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
परीक्षा के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल बर्धा भिठरा, एके पब्लिक स्कूल अकबरपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय अकबरपुर, रेडिएंट जलालपुर, डीएवी एकेडमी टांडा, एसडी मदर रामनगर, ग्रामर्षि एकेडमी गद्दीपुर और डॉलिम्स स्कूल टांडा एनटीपीसी को केंद्र बनाया गया था।
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
