फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में एसजेएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कासगंज की छात्रा रिची गुप्ता ने 500 में 470 कुल 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। रिची के पिता डॉ. जयंत कुमार गुप्ता विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक के साथ ही श्री गणेश इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक है। जबकि माता रेखा गुप्ता ग्रहणी है। रिची के बाबा स्व: कन्हैयालाल गुप्ता इसी विद्यालय में शिक्षाविद थे।जबकि दादी शकुंतला गुप्ता एमआर डिग्री कॉलेज की सचिव है। रिची ने बताया कि उनके चाचा ललित गुप्ता ने भी यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में प्रदेश में 11वां स्थान प्राप्त कर जनपद में टॉप किया था। रिची से हुई वार्ता में बताया कि वह आई.ए.एस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। फिलहाल वे नीट की तैयारी करेंगी। रिची की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अशोक कुमार तायल,प्रधानाचार्य एमके वशिष्ठ एवं अन्य शिक्षक व शिक्षकाओं द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।वहीं भूमिका माहेश्वरी पुत्री सुनील कुमार माहेश्वरी सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल में सीबीएससी बोर्ड 12वीं 89% से विद्यालय का नाम रोशन किया है l भूमिका माहेश्वरी से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि वह एंटरप्रेन्योर बनना चाहती हैं l रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222

