बिहार समस्तीपुर। जिला के अंतर्गत हसनपुर थाना और बिथान थाना क्षेत्र के अपराध संबंधी सुरक्षा की दृष्टिकोण से हसनपुर थाना और बिथान थाना क्षेत्र के सभी बैंक सीएसपी संचालक, पेट्रोल पंप संचालक,नॉन बैंकिंग, गोल्ड लोन एवं ब्रांडेड ज्वैलरी शॉप संचालक की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बैंकों की पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब भी जरुरत पड़े, बैंक कर्मी संपर्क करें। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया। डीएसपी ने कहा कि बैंक के भीतर परिसर के साथ ही बाहर में भी सीसीटीवी कैमरा लगायें। यह काफी मददगार साबित होगा।
उन्होंने सिक्यूरिटी गार्ड की संख्या संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने बैंक में पुलिस पदाधिकारियों के नंबर को लिख कर रखने को कहा। ताकि जरुरत पड़ने पर उन नंबरों के माध्यम से पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा सके। उन्होंने हाट लाइन फोन, अलार्म की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसकी साप्ताहिक जांच की जानी चाहिए। गार्ड चेकिंग रजिस्टर ब्रांच मैनेजर को अपने पास रखने को कहा। बैंकों की सुरक्षा में पहुंचने वाले पुलिस पदाधिकारी उस रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर बनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस रजिस्टर की समय-समय पर जांच की जाएगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि कौन पुलिस पदाधिकारी अपनी ड्यूटी को सही ढंग से निभा रहा है।
बैंक काउंटरों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की जांच की जाएगी। डीएसपी ने एटीएम की सुरक्षा पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बैंक के बाहर लाइट लगाने का भी सुझाव दिया। मौके पर बैठक में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बिथान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, हसनपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार सहित संग विभिन्न बैंकों के प्रबंधक मौजूद थे।

20250513183213996765451.mp4
20250513183231887421110.mp4