नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देर शाम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया को सधे हुए शब्दों में कड़ा और स्पष्ट संदेश दे दिया।
उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ अब कोई भी बात होगी तो वो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इसके अलावा भी कई मुद्दों को छुआ।
आइए जानते हैं पीएम मोदी ने आखिर क्या कुछ कहा...
देश की नारियों और सेना के पराक्रम को किया सलाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में देश की नारियों और सेना के पराक्रम को सलाम किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क के साथ हुए संघर्ष में सेना के जवानों ने अपना शौर्य दिखाया।