फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l सोमवार को पटियाली के नगला खिन्नी में भगवान बुद्ध का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया गया बाबा साहब डॉ०भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति पटियाली के सभी सदस्यों ने बड़े ही धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ साथ भगवान बुद्ध का जन्मदिन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें जिसमें एडवोकेट कश्मीर सिंह गौतम ने तथागत गौतम बुद्ध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश और दुनिया में शांति का संदेश देने वाले तथागत बुद्ध के विचारों पर चलना चाहिए और भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलकर अपने मन को शुद्ध करें और समाज में प्रेम व भाईचारा फैलाएं,सबको सुख,शांति और समृद्धि की मंगल कामनाएं दी गईं इस कार्यक्रम के दौरान कमेटी अध्यक्ष रतन प्रकाश,अर्जुन सिंह जिला पंचायत सदस्य,सचिव कश्मीर सिंह गौतम एडवोकेट, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह,उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह,योगेन्द्र कुमार, यशवीर सिंह,वीरेंद्र शिक्षक,पवन कुमार,भोले उर्फ रजनेश,पवन शिक्षक,आशु,नितिन,विनय, सनी,सूर्यप्रताप सिंह,भोले,धर्मेन्द्र उर्फ सिकंदर,सरवीर सिंह पेंटर, सुशील,राजबहादुर शिक्षक,डॉ०आर०पी०सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में बौद्ध अनुयाई मौजूद रहे।रिपोर्ट शिव ओम 151082090
