हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सैनिक कॉलोनी में रहने वाली महिला मेघा लुकरा को तांत्रिक ने कहा कि तुम्हारा दो साल का बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है और परिवार के लिए खतरा है। तांत्रिक के कहने पर महिला ने अपने बच्चे को बीपीटीपी थाना एरिया में ले जाकर आगरा नहर में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने ये देखकर पुलिस को सूचना दी और महिला को वहीं घेर लिया।