बिहार के समस्तीपुर जिला के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मरांची उजागर पंचायत के वीरपुर गांव के वार्ड सख्या 5 के एक ऐसी लड़की ने परीक्षा में पास कर नौकरी प्राप्त की है, जिसकी कहानी काफी प्रेरणादायक है। हसनपुर के बीरपुर गांव की रहने वाली स्व० संजीत पासवान की पुत्री प्रियंका कुमारी जिसकी हिम्मत को सलाम करना होगा। पिता के मौत के बाद भी खुद को संभाल कर अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रखा और वर्दी का ऐसा जुनून था कि आज अपने पिता के सपने को पूरा कर लिया है। प्रियंका के पिता हसनपुर बाजार के बस स्टैंड में बैरियर वसूली करते थे। प्रियंका के तीन भाई है प्रियंका चार भाई बहनों में माक्षील है। उनके पिता को अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
2024 में प्रियंका के पिता की मृत्यु हो गई उस समय पूरा परिवार टूट गया। घर में कोई कमाने वाला नहीं था प्रियंका की सबसे छोटे चाचा की शादी हो चुकी थी, फिर चाचा और बड़े भाई ने पूरे घर की जिम्मेदारी उठाई। प्रियंका के दादा ने बताया कि मेरे परिवार का बहुत मुश्किल समय था जब मेरे लड़के की मौत हो गया और घर में कोई कमाने वाला नहीं था। परिवार टूट सा गया जिस दिन पुत्र की मृत्यु हुई। लेकिन मेरे पोती ने परिवार की जिम्मेदारी को समझ कर परीक्षा दी और अभी उनकी ट्रेनिंग सेंटर बक्सर जिला में दिया गया है। इस कारण सबसे ज्यादा मोटिवेट वह अपने पिता से हुए है बचपन से ही वर्दी पहनने का जुनून था इसलिए लगातार मेहनत करते रहे जिसका नतीजा है कि आज पहली प्रयास में ही सफलता मिल गई है। इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने शिक्षक को दिया है। प्रियंका ने कहा सफलता का मूल मंत्र लक्ष्य के प्रति केंद्रित और रेगुलर गंभीर होकर पढ़ाई करना समय-समय पर रिवीजन करते रहना हैप्रियंका

20250512140652684457418.mp4
2025051214274567635048.mp4
20250512142841002751328.mp4