यूपी प्रतापगढ़। आज दिनांक 12 मई 2025 को प्रत्येक माह की पूर्णिमा की तरह इस बार भी डॉ आशुतोष त्रिपाठी के जनसंपर्क कार्यालय भंगवा चुंगी से जगत जननी मां विंध्यवासिनी दर्शन यात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता डॉ. आशुतोष त्रिपाठी जी (पूर्व प्रत्याशी, 248-सदर, प्रतापगढ़) ने माता रानी की पावन ध्वजा पताका दिखाकर सभी भक्तों को बस द्वारा रवाना किया। सभी भक्तजन लोग मां विंध्यवासिनी का जयकारा मां बेल्हा देवी का जयकारा लगाते हुए मां विंध्यवासिनी धाम को प्रस्थान किया। सेवा और भक्ति से ओतप्रोत इस शुभ कार्य के अवसर पर डॉ. त्रिपाठी जी ने माँ विंध्यवासिनी से सभी भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। माँ विंध्यवासिनी सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049

20250512125514015523800.mp4
20250512125534687177212.mp4