फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बरेली
जिले में सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराने के साथ नए पुल और ओवरब्रिज भी बनवाए जा रहे हैं। सेतु निगम ने सौ फुटा समेत चार स्थानों पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने के लिए सेतु निगम की ओर से 275.91 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। शासन से स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। चारों ओवरब्रिज बन जाने से वाहन चालकों को बहुत राहत मिलेगी।
शहर में सौ फुटा से होकर पीलीभीत बाइपास, बड़ा बाइपास, आइवीआरआइ और इज्जतनगर की तरफ वाहनों का आवागमन हर समय बना रहता है। कई तरफ से वाहन आने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इसको देखते हुए वन मंत्री डा. अरुण कुमार ने यहां ओवरब्रिज का निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया था। सेतु निगम ने यहां 646.80 मीटर का ओवरब्रिज बनवाने के लिए 67.60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसके अलावा मीरगंज क्षेत्र में भिटौरा-बहेड़ी मार्ग पर 695.78 मीटर का ओवरब्रिज बनवाने के लिए 43.20 करोड़ रुपये की परियोजना प्रस्तावित की गई है।
बशारतगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग पर 675.2 मीटर का ओवरब्रिज बनवाने के लिए 80.99 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है। इसी तरह फरीदपुर क्षेत्र में एनएच-24 गौसगंज सराय-दातागंज मार्ग रेलवे क्रासिंग पर 643.54 मीटर का ओवरब्रिज निर्माण करवाने के लिए 84.32 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
इन चारों स्थानों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इनमें से कुछ प्रस्ताव पिछले वित्तीय वर्ष में भी शासन को भेजे गए थे, लेकिन स्वीकृत नहीं हो सके थे। सेतु निगम के अधिकारी अपने स्तर से प्रयास करते आ रहे हैं, लेकिन जन प्रतिनिधियों की पैरवी करने पर प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति मिल सकती है।
रिपोर्ट शिव ओम 151082090
