वाराणसी । जय श्री कृष्णा फाउंडेशन एवं फिट- यू जिम द्वारा मिशन सिंदूर के अंतर्गत अपने वीर सपूत, जांबाज सैनिकों, के लिए रक्तदान शिविर दिनांक ग्यारह मई रविवार सुबह नौ बजे से तीन बजे तक आशीर्वाद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, महमूरगंज में आयोजित किया गया, कुल एक सौ आठ रक्त दाता सैनिकों ने रक्त दान किया।
फाउंडेशन के सदस्यों ने यह प्रण लिया है कि मैं भी रक्तदानी सैनिक अर्थात देश के सैनिकों को रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी इस प्रकार का शंखनाद काशी से गूंजेगा और पूरे देश में फैलेगा जिससे देश प्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत होकर हम सभी समाज सेवा एवं वीर सैनिकों के लिए रक्त दान किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सीआरपीफ. ब्रिगेडियर आर.एस. बालापुरकर जी, आशीर्वाद हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. एस.पी. गुप्ता जी एवं डॉ. उषा. गुप्ता जी, डायरेक्टर क्रमशः डॉ. शलभगुप्ता जी, डॉ. कावेरी गुप्ता जी, डॉ. समीर गुप्ता जी, डॉ. दीपाली गुप्ता जी एवं जेएसके फाउंडेशन के संस्थापक संजीव अग्रवाल और सदस्य एवं फिट- यू जिम संस्थापक लकी श्रीवास्तव और सदस्य मौजूद रहे।
इसी कार्यक्रम में आकस्मिक हृदय घात से बचने के लिए सभी मौजूद सदस्यों को सी.पी. आर. की प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे हृदय घात से तत्काल बचा जा सके।
इस अवसर पर आशीर्वाद ब्लड बैंक की अधिष्ठाता श्रीमती डॉ. दीपाली गुप्ता के द्वारा उन्हें सम्मान भेंट किया ।। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
