एमपी भिंड। लहार..पुलिस अधीक्षक असित यादव,अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के द्वारा लहार थाना पुलिस को ऑनलाइन सट्टा खेलने वालें व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस कडी में दिनाँक 09.05.2025 को थाना लहार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में एक व्यक्ति को पकडा गया, पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा व हाथ में लिये मोबाईल को चेक किया मोबईल में क्रॉम बेवसाइड पर एक IPLसट्टा खेलने की लिंक ओपन हुयी और उसमें IPLकी साइड पर सट्टा लगने के 595000/- रूपये के ट्रांजक्शन पाये गये, आरोपी के मोबाईल फोन को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अर्ने वाले टीम में निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, सुनील शर्मा, जयकुमार, सुशील शर्मा, सुशील जाट, मनीष जादौन की सराहनीय भूमिका रही। देखे भिंड से विमलेश रिपोर्ट 151186542
20250511105140308762886.mp4
20250511105154027816176.mp4
