फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बदायूं। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच बृहस्पतिवार सुबह हवा के साथ हल्की बारिश हुई। इसके बाद तेज धूप निकलने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई। बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को तापमान तीन डिग्री बढ़कर 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गर्मी से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं। जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मंगलवार की सुबह बारिश के बाद धूप निकलने से उमस बढ़ गई थी। बुधवार को आसमान साफ रहा और सुबह से तेज धूप निकल आई। दिन चढ़ने के साथ धूप तीखी होती रही। इसी तरह बृहस्पतिवार सुबह हल्की बारिश हुई। आधा घंटा की हुई बारिश ने उमस बढ़ा दी। 10 बजे के बाद तेज धूप हो गई। इस वजह से लोगों को दिनभर गर्मी से परेशान होना पड़ा। संवाद
बिजली ने भी रुलाया
गर्मी से लोग परेशान हुए तो बिजली की आंख मिचौनी ने दिन भर परेशान किया। शहर से लेकर देहात तक सात से आठ घंटे तक बिजली की अघौषित कटौती की गई। शहर के नई सराय मोहल्ले में दोपहर दो से रात नौ बजे तक बिजली की कटौती से लोग घरों में बेहाल हो गए। बिजली चालित उपकरण भी बंद हो गए।
रिपोर्ट शिव ओम 151082090
