फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बदायूं जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर कटघरे में हैं। बुधवार देर शाम जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड व मोर्चरी के बीच दो मृतकों की जेब से नौ हजार रुपये चोरी हो गए। गुरुवार दोपहर शव के हुए पोस्टमार्टम के दौरान स्वजन को दोनों की जेब से रुपये चोरी की बात पता चली। इस पर स्वजन ने हंगामा शुरू किया। देर शाम सीएमएस ने शहर कोतवाली पुलिस को इस मामले में शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरपुर निवासी अमित (21) पुत्र धर्मवीर और उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा निवासी भूदेव व निखिल (14) पुत्र अवनेश एक ही बाइक पर सवार बुधवार देर शाम उलैया गांव एक शादी समारोह में जा रहे थे।
बिल्सी क्षेत्र के गांव सतेती व हैदलपुर के बीच पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें अमित की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि भूदेव की जिला अस्पताल लाने पर मौत हुई थी। पुलिस सभी को जिला अस्पताल लेकर आई थी। यहां डाक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद भूदेव व अमित के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। दोनों युवकों के शव मोर्चरी तक इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी लेकर गए थे। इसके बाद मोर्चरी के गेट पर ताला लगा दिया था।
गुरुवार को बिल्सी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। यहां पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दोपहर के समय दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिए गए। इसी बीच अमित के चाचा राजवीर ने उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये की पोस्टमार्टम हाउस कर्मचारियों से जानकारी की।
इस पर राजवीर को जानकारी हुई की अमित के कपड़ों की जेब में कोई रुपये नहीं थे। इधर, भूदेव के स्वजन ने भी उसकी जेब के चार हजार रुपये होने की पुष्टि। तब कर्मचारियों ने भूदेव के भी कपड़ों में रुपये नहीं होने की बात बताई गई। इससे स्वजन हैरान रह गए। रिपोर्ट शिव ओम151082090
