फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उन्हेल। पंच धाकड़ समाज धर्मशाला मैं चल रहा श्री राम महायज्ञ में यज्ञाआचार्य माधव प्रसाद जी उपाध्याय रवि जी उपाध्याय चंद्रशेखर जी उपाध्याय के सानिध्य में मंत्रौच्चार के साथ में यज्ञ की आहुतियां चल रही है सुबह से शाम तक भक्तों की हजारों की संख्या में भक्तगण यज्ञ नारायण भगवान की परिक्रमा कर धर्म लाभ ले रहे हैं शाम को 6:00 बजे आरती होते ही गुरुजनों के साथ में मुख्य यजमान दिनेश पटेल परिवार सहित सभी यजमान परिवार परिक्रमा लगाकर धर्म लाभ ले रहे है भागवता आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 आशुतोषानंद गिरि जी महाराज ने आज केवट प्रसंग भरत मिलाप प्रसंग सुनाया जिसमें भरत चरण पादुका लेकर भगवान के पास पहुंचे और उन्होंने वापस अयोध्या आने के लिए खूब प्रार्थना की की प्रभु श्री राम के बगैर अयोध्या सुनी है आपके बगैर अयोध्या में कुछ भी अच्छा नहीं लगता है प्रभु आप फिर वापस अयोध्या चले प्रभु के नहीं मानने पर भरत जी ने उनके चरण पादुका लेकर वापस अयोध्या आए और राजगद्दी पर उनके चरण पादुका रखकर वह जमीन पर सोकर राजधर्म निभायाआज व्यास पीठ का स्वागत श्री श्री 1008 देवकीनंदन दास जी महाराज बड़ा रामबाड़ा इंदौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स्वर्णकार समाज प्रेस फोरम रामायण मंडल मुक्तेश्वर महादेव भारती किसान संघ गीता धाम मंडल लखेरा समाजद्वारा व्यासपीठ का स्वागत किया गया गुरुजी ने सभी को दुपट्टा पहना कर सम्मान किया प्रसाद यजमान पंच धाकड़ समाज द्वारा वितरण की गई कमल चौहान 151127612
