EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

वाराणसी समेत देश के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 0 0
    09 May 2025 18:06 PM



भारत-पाकिस्तान में युद्ध की स्थिति को देखते हुए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान यात्रियों की गहनता से जांच और यात्री बैगेज की जांच सहित सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के लिए बनाए जाने वाले आगंतुक पास पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है। लालबहादुर शास्त्री अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आदेश को देखते हुए सीआइएसएफ की क्यूआरटी टीम ने परिसर में चक्रमण बढ़ा दिया। यात्रियों को पांच स्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही विमान में प्रवेश दिया जा रहा है। बीसीएएस से जारी आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि हर यात्री विमान, चार्टेड प्लेन, कार्गो विमान, हेलीकाप्टर, एयर एंबुलेंस समेत हाट एयर बैलून, ड्रोन सहित किसी भी उड़ान पर एटीसी पैनी नजर रखेगी। सुरक्षा व्यवस्था में राज्य पुलिस से भी सहयोग लिया जाए। एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्टेट पुलिस व बम डिस्पोजल दस्ते के साथ पेट्रोलिंग की जाए। आदेश सभी एयरपोर्ट निदेशक, राज्य के पुलिस महानिदेशक, सभी एयरलाइंस के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों को जारी किया गया है।विमानन कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी, कहा तीन घंटे पहले पहुंचें एयरपोर्ट अकासा एयर ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एक्स पर पोस्ट में कहा है कि भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित वैध फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल सात किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। एयर इंडिया व इंडिगो ने भी एडवाइजरी जारी की है।
 

Hero Image



Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित