फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बदायूं । पशु प्रेमियों की मांग पर एक नई पहल की गई है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने सभी पुलिस वाहनों पर 'जीवों पर दया करें' का संदेश लिखवाने का निर्देश दिया है। पशु प्रेमियों ने गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात की। पीएफए अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा और अन्य पशु प्रेमियों ने गर्मी में घुमंतू पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था की मांग की।
एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए। थाना और चौकी के बाहर सीमेंटेड कंटेनर रखे जाएंगे। इनमें सुबह-शाम पानी भरा जाएगा। इससे पशुओं को गर्मी में राहत मिलेगी और वे हमलावर नहीं होंगे।
एसएसपी ने मानी मांग पशु प्रेमियों ने अधिनियम का हवाला देते हुए पुलिस वाहनों पर संदेश लिखवाने की मांग की। एसएसपी ने इस मांग को स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द इसे लागू करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडवोकेट कौशल गुप्ता, दीपेश दिवाकर, यश दिवाकर और वीरेश यादव भी मौजूद थे।रिपोर्ट शिव ओम 151082090
